प्रश्न- पर्यावरण से क्या अभिप्राय है?
उत्तरः-जीवों को प्रभावित करने वाले बाहरी प्रभावों का योग पर्यावरण है, जिसमें प्रकृति की भौतिक एवं जैविक शक्तियाँ शामिल होती हैं, जिनसे जीव सदैव आवृत रहता है।
प्रश्न- प्रदूषण किसे कहते हैं?
उत्तर- वातावरण में वह कोई भी परिवर्तन जो वातावरण की गिरावट में योगदान देता है, प्रदूषण कहलाता है। साधारण शब्दों में जल, वायु और भूमि में अवांछित एवं हानिकारक पदार्थों का मिल जाना ही प्रदूषण है।