प्रश्न- शैम्पू में कैंसर पैदा करने वाला कौन-सा रसायन होता है?
उत्तर- शैम्पू में नाइट्रोसैमाइन्स रसायन होता है, जिससे कैंसर होता है।
प्रश्न-लिपस्टिक में कौन-कौन से हानिकारक तत्व पाये जाते हैं?
उत्तर-कैम्पेन फॉर सेफ कास्मेटिक्स नामक अमेरिकी संगठन के अनुसार लिपस्टिक में हानिकारक तत्व सीसे की मात्रा निर्धारित स्तर से बहुत अधिक होती है। सीसे के पेट में ताने से गर्भधररण क्षमता का ह्रास और गर्भपात का खतरा बढ़ जाता है। संगठन के अनुसार महँगी लिपस्टिक में सीसे के अंश सस्ती लिपस्टिक से कहीं अधिक होते हैं। प्रश्र-लिपस्टिक में कैंसर पैदा करने वाला कौन-सा रसायन होता है?
उत्तर- फिलाडेल्फिया के फॉक्स चेंज कैंसर केन्द्र की शोध रिर्पोट के अनुसार लिपस्टिक मेें ब्यूटाइल बेंजाइल थायलेट अर्थात बीबीपी नामक रासायनिक पदार्थ के कारण स्तन उत्तक के विकास में रुकावट आती है। बीबीपी का प्रयोग लिपस्टिक को चमकीला बनाने के लिए किया जाता है। जिससे स्तन कैंसर हो सकता है।
प्रश्र-धुमपान और शराब का एक साथ प्रयोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?
उत्तर-निकोटीन व शराब का एक साथ सेवन दिमागी क्षमता को प्रभावित करता है। टेम्पल विश्वविद्यालय के शोध के अनुसार दोनों मादन पदार्थों का एक साथ प्रयोग मनुष्य के सीखने की क्षमता को भी प्रभावित करता है।
प्रश्न- विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मानव दूध में डीडीटी की कितनी मात्रा सुरक्षित है?
उत्तर- विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार प्रतिदिन एक लीटर दूध में डीडीटी की 0.005 मिली ग्राम मात्रा को स्वीकार किया जा सकता है।
प्रश्न- पंजाब में मानव दूध में डीडीटी/बीएचसी की कितनी मात्रा पाई गई है?
उत्तर- पंजाब राज्य विज्ञान एवं तकनीकी परिषद के एक अध्ययन के अनुसार पंजाब में मानव दूध में डीडीटी की मात्रा प्रति लीटर 0.51 मिली ग्राम पाई गई जो अमेरिका, कनाडा, यूरोप और आस्ट्रेलिया से अधिक है।
प्रश्न- विश्व में मानव दूध में सर्वाधिक डीडीटी कहाँ पाई गई है?
उत्तर- ग्वाटेमाला के मानव दूध में 4.07 मिली ग्राम।