नगर निगम, चंडीगढ़
सफाई कर्मचारी भर्ती सूचना 2017
नगर निगम चंडीगढ़ की विज्ञप्ति के अनुसार सफाई कर्मचारी के 319 पदों के लिए पहले चल रही भर्ती प्रक्रिया रद्द करते हुए अब नए सिरे से आवेदन मांगे गए हैं| जिन लोगों ने 29.12.12 और 14.02.13 के विज्ञापन के लिए आवेदन किया था और फीस जमा करवा दी थी, उन्हें भी दोबारा आवेदन करना है, लेकिंग फीस की पुरानी रसीद ही साथ लगा सकते हैं |
पदों का विवरण (सफाई कर्मचारी)-
सामान्य वर्ग- 207
एससी- 96
ओबीसी- 144
शारीरिक तौर पर अक्षम- 16 (OH-6, HH-5, VH-5)
भूतपूर्व सैनिक- 69
कुल पद- 532
अनिवार्य योग्यता-
उम्मीदवार आठवीं पास होना चाहिए
वेतनमान- 4900-10680+1650 ग्रेड पे
आयु सीमा-
उम्मीदवार की आयु 01.01.2017 को सामान्य वर्ग के लिए 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
ओबीसी उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 के बीच होनी चाहिए|
SC उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 के बीच होनी चाहिए|
विकलांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जायेगी और पूर्व सैनिकों को भी नियमानुसार छूट दी जायेगी
आवेदन शुल्क-
सामान्य और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 250/-
अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को 125/-
फीस अदा करनी है| जिसका ड्राफ्ट "आयुक्त नगर निगम, चंडीगढ़" के नाम चंडीगढ़ भुगतान करने योग्य बनवाना है|
स्किल टेस्ट-
उम्मीदवारों के दो टेस्ट लिए जायेंगे |
पहला- झाड़ू (ब्रूम) तैयार करना- 35 मिनट
जो उम्मीदवार निर्धारित या समय से पहले ब्रूम तैयार करेंगे, उनका दूसरा टेस्ट लिए जाएगा|
दूसरा- सफाई करना (स्वीपिंग)- 10 मिनट
स्किल टेस्ट का केवल एक ही मौका दिया जाएगा| ब्रूम स्वीपिंग के दौरान टूटना नहीं चाहिए |
जो उम्मीदवारों दोनों टेस्ट में पास होंगे उन पर अंतिम चयन के लिए विचार किया जाएगा|
आवश्यक दस्तावेज जो भेजने हैं-
1. फीस का डिमांड ड्राफ्ट
2. 25 रूपये की डाक टिकट लगा, खुद का पड़ा लिखा लिफाफा|
3. शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र की अटेस्टिड कॉपी
4. जन्मतिथि प्रमाण पत्र की अटेस्टिड कॉपी ( आठवीं की सर्टिफिकेट में जन्मतिथि है तो इसकी जरुरत नहीं)
5. नया पासपोर्ट साइज़ का फोटो जो अटेस्टिड हो
अंतिम तिथि-
आवेदन की अंतिम तिथि 11.04.2017 है|
निर्धारित प्रोफोर्मा में भरा हुआ आवेदन सभी दस्तावेजों सहित "स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी, नगर निगम, 30 बेज बिल्डिंग, सेक्टर-17, चंडीगढ़- 160017" के कार्यालय में 11.04.17 से पहले पहुँच जाना चाहिए|
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें