30 Jun 2016

ITI Admission Notice 2016

State Council of Vocational Training Society of Haryana State

Under Department of Industrial Training, Govt. of Haryana

दाखिला सूचना 2016

प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित हैं| इच्छुक उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट http://www.itihry.com/ पर 1 जुलाई से 15 जुलाई, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं| 

फीस-

महिला उम्मीदवार से कोई काउन्सेलिंग फीस नही ली जाएगी |
पुरुष उम्मीदवार SC श्रेणी के आवेदको से 50 रुपये और अन्य श्रेणी से 100 रुपये काउन्सेलिंग फीस ली जाएगी |
उम्मीदवार काउन्सेलिंग फीस का भुगतान निम्नलिखित माध्यम से कर सकते हैं :
o आवेदक CSCs (Common Service Centers / VLEs पर 50 /- रुपये का भुगतान करके दाखिला फॉर्म और काउन्सेलिंग फीस भर सकते है | (ये फीस काउन्सेलिंग फीस के अतिरिक्त होगी) |
o अगर नेट बैंकिंग के माध्यम से फीस का भुगतान करना चाहते हैं तो नेट बॅंकिंग डीटेल्स अपने पास रखें |

व्यवसायों का चयन-

आवेदक अपनी प्राथमिकता / योग्यता के अनुसार उन व्यवसायों की सूची तैयार करें, जिनके लिए वह आवेदन करना चाहते हैं | संस्थानो में उपलब्ध व्यवसायों की सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
अपनी पसंद का व्यावसाय भरें |
i) दिए गए विकल्पों में से जिले, व्यवसायों, व्यवसाय के प्रकार का चयन करें।
ii) अधिकतम 50 विकल्प चुनते हुए प्राथमिकता का क्रमांक दें |
iii) दाखिला फार्म में चयनित व्यवसायों मे सिर्फ़ फॉर्म भरने की अंतिम तिथि से पहले ही बदलाव किया जा सकता है |
आवेदन करने के बाद आवेदक दाखिला फार्म भरने की अंतिम तिथि से पहले अपने प्रोफाइल में लॉगिन कर आवेदन फार्म को प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं और व्यावसाय संबंधित जानकारी बदल सकते हैं।

आवेदन भरने से पहले निम्नलिखित दस्तावेज़ अपने साथ रखें |

a) पासपोर्ट आकार की अपनी फोटो (*.jpg,*.jpeg with Max size of 200 kb) की स्कैन की हुई कॉपी।
b) अपनी 8 वीं, 10 वीं, 12 वीं और उच्च योग्यता की अंक तालिकाएं आवेदन फार्म भरने के लिए अपने पास रखें |
c) अगर आपके अंक CGPA में हैं तो CGPA से %age रूपांतरण फॅक्टर की पुष्टि अपने सम्भन्धित बोर्ड से या अंक तालिका से करें |
d) आरक्षण श्रेणी / वेटेज संबंधित प्रमाण पत्र तैयार रखें |

ध्यान देने योग्य बातें-

उम्मीदवार का नाम मार्क शीट के अनुसार भरें |
जन्म की तारीख 10 वीं कक्षा की मार्कशीट / जन्म प्रमाण पत्र के अनुसार भरें |
मोबाइल नंबर - अपना व पिता / अभिभावक का भरें | (इसी नंबर पर आपको पुष्टि सूचना दी जाएगी) |
ईमेल-आईडी (यदि उपलब्ध हो तो) |
आपका "पंजीकरण नंबर" अगले स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। "पंजीकरण नंबर", "जन्म तिथि", और "मोबाइल नंबर" की भविष्य मे आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवश्यकता होगी।
उम्मीदवार पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि का उपयोग कर के लॉग इन कर सकते हैं। वेबसाइट के सबसे शीर्ष दाएँ कोने में दिए गए ‘ Log In’ बटन पर क्लिक करें |
प्रत्येक फील्ड ध्यान से भरें। स्टार चिह्नित (*) सूचनाए भरनी अनिवार्य हैं।
अपना "पता विवरण" ध्यान से दर्ज करें| संस्थान इस जानकारी का उपयोग आपसे संपर्क करने के लिए कर सकता हैं। ग़लत जानकारी के लिए आवेदक खुद ज़िम्मेदार होगा |
फोटो अपलोड करने के लिए, “Choose file” पर क्लिक करें और अपने कंप्यूटर से फोटो का चयन करें।
अपनी उच्चतम शेक्शणिक योग्यता दर्ज करें |
पुष्टि करने के लिए "Declaration" चेकबॉक्स बटन को क्लिक करें।
कृपया ध्यान दें की एक बार अगर आपने "Save and Preview" बटन क्लिक करने के बाद दाखिला फॉर्म मे किसी भी बदलाव की अनुमति नही दी जाएगी। अगर आप कोई भी परिवर्तन करना चाहते हैं तो "Edit" बटन पर क्लिक कर जानकारी को बदल सकते हैं |जैसे ही आप "Save" बटन पर क्लिक करेंगे, आपके अपने मोबाइल और ईमेल पर पुष्टि संदेश प्राप्त होगा |

मेरिट सूची में अपना नंबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
दसवीं के आधार पर आवेदन करने वाले यहाँ क्लिक करें
बारहवीं के आधार पर आवेदन करने वाले यहाँ क्लिक करें

कृपया ध्यान दें कि यह अंतिम मेरिट सूची नहीं है। अंतिम मेरिट सूची कल 19 जुलाइ 2016 को वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी |

Share this