मुहावरे
क
कंगाली में आता गीला - एक आपति रहते दूसरी आ जाना
कंचन बरसना - अधिक धन की प्राप्ति
कन्धा लगाना - सहायता करना
कचूमर निकालना - बुरी अवस्था करना
कच्चा चिट्ठा खोलना - रहस्य बताना
कच्चा दिल करना - उदास होना
कच्ची गोलियां न खेलना - पूरा अनुभव प्राप्त करना
कटे पर नमक छिड़कना- दुखी को और दुखी बनाना
कब्र में पैर लटकाना - मरण के समीप होना
कफ़न सर पर बंधना - मरने की परवाह न करना
कमर कसना - तैयार होना
कमर टूटना - निराश होना
कलई खुलना - पोल खुलना
कलम तोडना - विलक्षण बातें लिखना
कलेजा छलनी होना - कष्ट देना / मर्म भेदी बातों से चित दुखाना
कलेजा ठंडा होना - शान्ति मिलना
कलेजा थामना - जी कड़ा करना
कलेजा पसीजना - दया उत्पन्न होना
कलेजा मुंह को आना - अत्यंत दुखी होना
कलेजे पर सांप लोटना - ईर्ष्या से जलना
कलेजा छलनी होना- सख्त बातों से दुःख पहुँचना
कलेजे से लगाना - प्रेम करना
कसौटी पर कसना- परखना
कहीं का न छोड़ना - बर्बाद करना
का
काँटा सा खटकना - बहुत अखरना
कांटे बोना - हानि पहुँचाना
कांटे से काँटा निकालना - शत्रु का नाश शत्रु से कराना
कागज़ काले करना - व्यर्थ की लिखा पढ़ी करना
कागजी घोड़े दौडाना - केवल बहुत लिखा पढ़ी करना
कान कतरना - बढ़चढ़ कर काम करना
कान भरना - चुगली करना
कान पर जूँ न रेंगना - तनिक भी असर न होना
कान का कच्चा- हर एक के कहने में आने वाला
कान खड़े होना- आश्चर्य से सुनने की उत्सुकता
कानों को हाथ लगाना - तोबा करना
कान पकाना- ऊब जाना
कान खड़े होना - सावधान होना
कान में डाल देना - किसी को कोई बात सुना देना
कानाफूसी करना - फुसफुसाकर कहना
कान लगाना - बात सुनने की कोशिश करना
कानों कान खबर न होना - अत्यंत गुप्त रखना
काम आना - युद्ध में मारा जाना
काला अक्षर भैंस बराबर - बिलकुल अनपढ़ होना
काया पलट होना - बहुत परिवर्तन होना
कि
किताबी कीड़ा - सदा पढने में लगा रहने वाला
किनारा करना - अलग हो जाना
किस्मत खुलना - अच्छे दिन आना
किस्मत फूटना - मंद भाग्य होना
की
कीच में पत्थर फेंकना - नीच व्यक्ति से झमेला करना
कु
कुएं में भांग पड़ना - सब की अक्ल मारी जाना
कुत्ते की मौत मरना - बहुत दुःख उठाकर मरना
कुलबुला उठाना - घबरा जाना
को
कोयले की दलाली में मुंह काला - संगती का असर अवश्य पड़ता है
कोरा जवाब देना - निराशाजनक उत्तर देना
कोल्हू का बैल - बहुत अधिक मेहनती
क्रोध पी जाना - क्रोध को दबा लेना
कौ
कौड़ी के तीन होना - बहुत सस्ता होना
कौवे बोलना - वीरान होना