हरियाणा राज्य परिवहन में हैवी वाहन ड्राईवर के पदों के लिए 06.08.17 को हुई लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी-कम-साल्व्ड पेपर Answer Key-cum-Solved Question Paper Haryana Roadways Driver Exam held on 06.08.2017
प्रश्न-61 गंगा की स्तुति में रचित 'गंगाजी तेरे खेत में' गीत किसके द्वारा गाया गया था?
उत्तर- पं.मांगे राम
प्रश्न-62 दो व्यक्ति A और B एक स्थान से क्रमश 5 किमी और 6 किमी प्रति घंटा की चाल से चलते हैं| यदि वे विपरीत दिशा में चलते हैं तो 5 घंटों के बाद वे कितने किमी की दूरी पर होंगे ?
उत्तर- 55 किमी
प्रश्न-63 छठी का दूध याद आना मुहावरे का अर्थ है?
उत्तर- बहुत हैरानी होना
प्रश्न-64 राम....आँखें सुंदर हैं|
उत्तर- की
प्रश्न-65 कौन सा शब्द पक्षी का पर्यायवाची नहीं है?
उत्तर- मत्स्य
प्रश्न- 66 नीचे दिए गए गद्यांश को पूर्ण करने के लिए कौन सा शब्द समूह का कर्म सही है?
उत्तर- रात, मथुरा, राजबंदी, देवकी, कंस, बहनोई, उग्रसेन, राजा
प्रश्न-67 राजा की सभा = राज सभा यह कौन सा समस है?
उत्तर- तत्पुरुष
प्रश्न-68 सही संधि विच्छेद करें- सदैव|
उत्तर- सदा + एव
प्रश्न-69 मैं जाता हूँ, यह कौन सा काल है?
उत्तर- वर्तमान काल
प्रश्न-70 शोषक शब्द का विलोम है?
उत्तर- पोषक
प्रश्न-71 जिसका रंग सोने जैसा हो उसे .........कहते हैं|
उत्तर- सुनहरा
प्रश्न-72 किस वाक्य में अशुद्धि है?
उतर- बालक चार रोटियों खाता है|
प्रश्न-73 वृक्ष शब्द का बहुवचन रूप है?
उत्तर- वृक्ष
प्रश्न-74 गाय......है?
उत्तर- रंभाती
प्रश्न-75 हाथी शब्द का स्त्रीलिंग रूप है?
उत्तर- हथिनी
ड्राईवर परीक्षा की Answer key का I भाग देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
ड्राईवर परीक्षा की Answer key का II भाग देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
ड्राईवर परीक्षा की Answer key का III भाग देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
ड्राईवर परीक्षा की Answer key का V भाग देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
ड्राईवर परीक्षा की Answer key का V भाग देखने के लिए यहाँ क्लिक करें