हरियाणा राज्य परिवहन में हैवी वाहन ड्राईवर के पदों के लिए 06.08.17 को हुई लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी-कम-साल्व्ड पेपर Answer Key-cum-Solved Question Paper Haryana Roadways Driver Exam held on 06.08.2017
प्रश्न-41 दूसरे की थाली घी घना लागै सै लोकोक्ति का सही अर्थ क्या है?
उत्तर- दूसरे का जीवन सुखदायी लगना
प्रश्न-42 एक संस्था एक उत्सव का आयोजन करती है और 1/5 लड़कियां और 1/8 लड़के उसमे भाग लेते हैं| कुल विद्यार्थियों की संख्या के कितने भिन्न ने उत्सव में भाग लिया ?
उत्तर- आंकड़े पर्याप्त नहीं
प्रश्न-43 यदि 360 रूपये को दो व्यक्तियों में 2:7 के अनुपात में बांटा जाता है तो उनका क्रमश हिस्सा होगा?
उत्तर- 80, 280
प्रश्न-44 एक करोड़ का इनाम जितने वाले मौसम खत्री का सम्बन्ध किस खेल से है?
उत्तर- कुश्ती
प्रश्न-45 फेसबुक की खोज किसने की?
उत्तर- मार्क जुकेरबर्ग
प्रश्न-46 सबसे अधिक सैनिक व अधिकारी रेवाड़ी जिले के किस गाँव से हैं ?
उत्तर- कोसली
प्रश्न-47 WFB, TGD, QHG, ?
उत्तर- NIK
प्रश्न-48 युआन किस देश की मुद्रा है?
उत्तर- चीन
प्रश्न-49 हरियाणा कौशल विकास का सम्बन्ध किस विभाग से है?
उत्तर- तकनिकी शिक्षा
प्रश्न-50 एक लड़की एक बैग को अंकित मूल्य पर 25% छूट के पश्चात् 102 रूपये में खरीदती है, तो बैग का अंकित मूल्य क्या है?
उत्तर- 136 रूपये
प्रश्न-51 श्रंखला में अगला अंक कौन सा होगा?
उत्तर- 7,15,8,12,9,9,10,........?
उत्तर- 6
प्रश्न-52 विक्रमादित्य अवार्ड किसे प्रदान किया जाता है?
उत्तर- श्रेष्ठ रेफरी को
प्रश्न-53 हरा सोना किसे कहते हैं?
उत्तर- चाय
प्रश्न-54 गौ संरक्षण के लिए कठोर क़ानून किस वर्ष बनाया गया?
उत्तर- 2015
प्रश्न-55 यदि घन के हर किनारे को 50% बढ़ा दिया जाए, तो घन के पृष्ठ में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी?
उत्तर- 125
प्रश्न-56 भाखड़ा नहर किस नगर के पास से हरियाणा में प्रवेश करती है?
उत्तर- रोहाना
प्रश्न-57 यदि 20 व्यक्ति एक काम को 18 दिनों में कर सकते हैं तो 60 व्यक्तियों को वही काम करने में कितना समय लगेगा?
उत्तर- 6 दिन
प्रश्न-58 अरावली पर्वत श्रंखला का विस्तार किस जिले में नहीं है?
उत्तर- अम्बाला
प्रश्न-59 कौन सा प्रश्न चिन्ह को प्रतिस्थापित करता है?
उत्तर- K8
प्रश्न-60 तुंगभद्रा बांध किस नदी पर बनाया गया है?
उत्तर- उपरोक्त में से कोई नहीं
ड्राईवर परीक्षा की Answer key का I भाग देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
ड्राईवर परीक्षा की Answer key का II भाग देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
ड्राईवर परीक्षा की Answer key का IV भाग देखने के लिएयहाँ क्लिक करें
ड्राईवर परीक्षा की Answer key का V भाग देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
ड्राईवर परीक्षा की Answer key का II भाग देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
ड्राईवर परीक्षा की Answer key का IV भाग देखने के लिएयहाँ क्लिक करें
ड्राईवर परीक्षा की Answer key का V भाग देखने के लिए यहाँ क्लिक करें